Fast X Movie Review: फास्ट एंड फ्यूरियस' सीरीज की दसवीं फिल्म

फ़ास्ट एन्ड फ्यूसियस फिल्म फ्रेंचाइजी है जो स्ट्रीट रेसिंग, डकैती, जाजूसी और फेमली पर केंद्रित है फ्रेंचाइजी की दसवीं फिल्म फ़ास्ट X के साथ इस बार लिखकर निर्देशक एक्शन के साथ एक सनकी खलनायक को लाये है

इस फिल्म का फॉक्स पारिवारिक कहानी पर है अगर इस फिल्म की कहानी की बात करे तो शुरुवात में एक जोरदार एक्शन सीक्वेंस के साथ होती है

जिसमे डोमिनिक टोरेटो ने एक खतरनाक अपराधी सरगना को उसकी सारी डोलत लूटकर मार डाला था

ऐसे अधिक अपडेटस पाने के लिए हमारी वेबसाइट को फॉलो करे-

बैकड्रॉप में इसके तार इस फ्रेंचाइजी की पिछली फिल्मों से जुड़े हैं फिल्म में शुरुआती सीन्‍स से लेकर क्लाईमैक्स तक एक्शन के चाहने वालों के लिए भरपूर मसाला है

अगर बात कहानी और स्क्रीनप्ले की करें, तो वे कई जगह हल्के पड़ जाते हैं विन डीजल बड़े पर्दे पर हमेशा की तरह शानदार लगे हैं।

अगर आप भी 'फास्ट एंड फ्यूरियस' फ्रेंचाइजी के फैन हैं,और एक्‍शन सीन्‍स के मुरीद हैं तो इस फिल्म को सिनेमाघर में 3D में देखना मिस ना करें।

फास्ट एक्स' बिना आत्मा वाली फिल्म है. इसमें न कोई कहानी है, न इमोशनल एंगल, न लॉजिक, न साइंस, न आर्ट.

CSK vs DC : दिल्ली को 77 रन से हराकर, प्लेऑफ में पहुंचने वाली दूसरी