UPSC CSE Topper – यूपीएससी मैंस फाइनल रिजल्ट जारी हो चुके हैं तथा इशिता किशोर ने यूपीएससी ऑल इंडिया रैंक 1 पर अपना नाम दर्ज किया है। इशिता किशोर ने कड़ी मेहनत और विश्वास के साथ इस मुकाम को हासिल किया है। इशिता किशोर एक विंग कमांडर की बेटी है।
“सब्र और विश्वास की जरूरत” – इशिता किशोर
इशिता किशोर ने हाल ही में जारी हुई यूपीएससी मैंस फाइनल रिजल्ट में ऑल इंडिया रैंक 1 पर अपना नाम दर्ज किया है तथा इसी के साथ ही उन्होंने पूरे परिवार से लेकर देशभर में अपना नाम रोशन किया है। हाल ही में इशिता ने मीडिया को एक इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने बताया कि यूपीएससी प्रीलिम्स, मेन्स तथा इंटरव्यू तक का सफर काफी कठिन था
लेकिन उन्होंने धैर्य तथा विश्वास के साथ कड़ी मेहनत को जारी रखा और जब उन्हें इंटरव्यू का सफल परिणाम प्राप्त हुआ तो वह बेहद खुश हुई। इशिता किशोर ने सभी यूपीएससी के लिए तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को शिक्षा दी और कहा कि अहमद करते रहना चाहिए और खुद पर विश्वास काफी जरूरी है क्योंकि यह यूपीएससी एक ऐसे सफर है जिसमें भावनात्मक मजबूती सबसे ज्यादा जरूरी है।
इसके अलावा इशिता किशोर ने तैयारी पर भी अपनी बात कही और कहा कि “तैयारी करते समय हमें खुद की प्रति ईमानदार रहना चाहिए और हमें क्या पता होना चाहिए कि हम कितनी तैयारी कर रहे हैं तथा किस स्टेज पर पहुंचे और हमें और कितनी तैयारी की जरूरत है।”
Ticket Fare : सरकार ने दिया यात्रियों को बड़ा तोहफा, अब बस के सफर करने पर लगेगा आधा किराया
MI vs RR : ड्रीम 11 भविष्यवाणी, प्लेइंग इलेवन, आईपीएल 2023 मैच 42 के लिए हेड टू हेड रिकॉर्ड
Most Expensive Ice Cream : लग्जरी कार की कीमत के बराबर है दुनिया की सबसे महंगी आइसक्रीम
MI vs RR : ड्रीम 11 भविष्यवाणी, प्लेइंग इलेवन, आईपीएल 2023 मैच 42 के लिए हेड टू हेड रिकॉर्ड
मां ज्योति किशोर ने करी तारीफ
इशिता किशोर की मां ज्योति किशोर अपनी बेटी की इस अपार सफलता से बेहद खुश हैं और उन्होंने उनकी तारीफ में काफी कुछ कहा “मैं काफी खुश हूं कि मेरी बेटी इशिता की तैयारी काफी अच्छी रही है और वह हमेशा इसके लिए बहुत एकाग्र रही है। एक बहुत अच्छे खिलाड़ी भी हैं और उन्होंने सुब्रतो कप में भारत का प्रतिनिधित्व की भी किया है। इशिता ने जिस भी काम में हाथ डाला उन्होंने उसमें अपना 100% ही दिया है।”
एयर फोर्स बाल भारती से पूरी की इशिता किशोर ने अपनी शिक्षा
इशिता किशोर एक विंग कमांडर की बेटी थी जो कि अब हमारे बीच मौजूद नहीं है। इशिता किशोर ने अपनी प्राथमिक शिक्षा एयरफोर्स बाल भारती स्कूल से पूरी की है। इशिता किशोर के घर में पहले से ही सिविल सेवा के लिए एक जज्बा रहा है तथा ऐसे ही वातावरण में पढ़ने के लिए हमेशा प्रोत्साहित रही है।
इशिता की मां ज्योति किशोर ने आगे बातचीत करते हुए कहा “वह बहुत छोटी थी जब उनके पिता गुजर गए लेकिन इशिता को हमने काफी सपोर्ट किया और हमेशा जो चाहती थी उसमें हमने उनको आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। एक मां के रूप में इशिता को मेरा सपोर्ट हमेशा रहा है और इशिता ने भी बड़ी लगन से हमेशा अपने आप को प्रूफ करने की कोशिश की है और वह इस कार्य में सफल भी सिद्ध हुई हैं।”