50 डिग्री टेंपरेचर में भी शिमला जैसी ठंडक देगा यह जुगाड, AC की होगी छुट्टी

Durga Pratap Singh
3 Min Read

अप्रैल के शुरुआत से ही गर्मी ने लोगों के पसीने छुड़ाने शुरू कर दिए हैं। भारत के कई राज्यों में पारा 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। इस समय लोग गर्मी से बचने के लिए कूलर, पंखे तथा एसी का उपयोग कर रहे हैं। हालांकि मध्यम वर्गीय परिवार के लिए एसी चलाना ज्यादा खर्च दार साबित होता है। ऐसे में जिन लोगों के पास एसी नहीं है और वह केवल कूलर की मदद से ठंडक का अनुभव करते हैं। तो आज हम आपको इस पोस्ट में कूलर के ही एक ऐसे जुगाड़ के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आपके पैसे भी बचेंगे और आपको कूलिंग भी अच्छी मिलेगी।

दरअसल कूलर से कमरा अत्यधिक ठंडा रखने के लिए सबसे जरूरी यह है कि आप अपने कूलर को ऐसी जगह पर स्थित करें जहां से बाहर से खुली हवा आती हो। जैसे कि आप दरवाजे के पास खिड़की के पास या फिर आपके पास पर्याप्त जगह है तो विंडो कूलर का उपयोग भी कर सकते हैं। दरअसल विंडो कूलर में कूलर के पंखे वाला हिस्सा कमरे की तरफ होता है तथा बाकी पूरा कूलर कमरे से बाहर विंडो की तरह बाहर रहता है। इससे कि बिना उमस के कमरे के अंदर ठंडी हवा आती है और सबसे मजेदार बात यह है कि यह विंडो कूलर रूम कूलर की अपेक्षा काफी सस्ते भी रहते हैं।

कूलर में डाले बर्फ के टुकड़े

कूलर से ज्यादा ठंडक प्राप्त करने के लिए आप कूलर में पानी के साथ बर्फ भी डाल सकते हैं। बर्फ से कूलर की टंकी का पानी ज्यादा ठंडा हो जाएगा और जब यह ठंडा पानी कूलर के पैड्स पर गिरेगा तो इससे हवा और भी ज्यादा ठंडी हो जाएगी। यह नुस्खा ऐसी जगह के लिए ज्यादा फायदेमंद है जहां पर तापमान 45 से 50 डिग्री तक रहता है। यानी राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, पंजाब में इस जुगाड़ से ज्यादा देर तक आप ठंडक बनाए रख सकते हैं।

कूलर से ज्यादा ठंडी हवा प्राप्त करने के लिए आप कूलर में पानी डाल कर पहले कूलर की मोटर को चालू कर दें। इससे कूलर के पैड्स अच्छी तरह से ठंडे पानी से भीग जाएंगे और फिर पंखा चला देने से आपको ठंडी हवा प्राप्त होगी। वही इन तकनीक के अलावा यदि आप चाहते हैं कि आपका कूलर सालों साल तक अच्छी हवा देता रहे तो आपको इसके लिए उसे अच्छी तरीके से मेंटेन करना होगा। कूलर की रेगुलर साफ सफाई करनी होगी इसके अलावा कूलिंग पैड्स को भी समय-समय पर बदलना होगा। क्योंकि कूलिंग पैड्स में धूल फसने लगती है जिससे की हवा काफी कम प्रवाहित होती है।

Share This Article
Leave a comment