वर्तमान समय में भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। भारतीय टीम की ओर से खेलते हुए शुभमन गिल ने तीनों ही फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन किया है। वही गिल के बेहतरीन प्रदर्शन का परिणाम भी उन्हें आईसीसी रैंकिंग में मिला है। बता दें कि शुभमन गिल अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर पहुंच गए हैं। जहां पर उन्होंने विराट कोहली और रोहित शर्मा को भी पीछे छोड़ दिया है।
आईसीसी रैंकिंग में शुभमन गिल चौथे स्थान पर पहुंचे
जानकारी के लिए बता दें कि टीम इंडिया के स्टार ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल आईसीसी वनडे रैंकिंग में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। बता दें कि उनके पास कुल 738 रेटिंग अंक हैं। जिसके साथ वह अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ मुकाम पर पहुंचे हैं। वहीं उनके अलावा भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली टॉप 10 में मौजूद है।
इस दौरान पूर्व कप्तान विराट कोहली एक पायदान फायदे से सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं। बता दें कि उनके पास 719 रेटिंग अंक हैं। वही बल्लेबाजी रैंकिंग में कप्तान रोहित शर्मा आठवें स्थान पर बरकरार है। जानकारी के लिए बता दें कि वनडे रैंकिंग में पाकिस्तान के विस्फोटक बल्लेबाज बाबर आजम 887 रेटिंग अंक के साथ पहले स्थान पर बने हुए हैं।
टॉप 10 गेंदबाज में केवल 1 भारतीय शामिल
वहीं गेंदबाजी रैंकिंग की बात की जाए तो टॉप 10 में केवल एक भारतीय के रूप में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज मौजूद है। बता दे कि मोहम्मद सिराज जोश हेजलवुड और ट्रेंट बोल्ट के बाद 691 रेटिंग अंक के साथ तीसरे नंबर पर बने हुए हैं। वहीं दक्षिण अफ्रीका के एडन मार्करम 13 पायदान के फायदे से बल्लेबाजी रैंकिंग में 41 वे स्थान पर तथा ऑल राउंडर रैंकिंग में 32 वे स्थान पर आ गए हैं। इसके अतिरिक्त न्यूजीलैंड के हेनरी निकोलस बल्लेबाजी लिस्ट में 2 स्थान ऊपर उठकर 69 वे पायदान पर पहुंच गए हैं।
T20 रैंकिंग में सूर्यकुमार यादव का जलवा कायम
बता दे कि t20 इंटरनेशनल रैंकिंग में भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव टॉप पर बने हुए हैं। सूर्यकुमार यादव के पास कुल 906 रेटिंग अंक हैं ऑल राउंडर रैंकिंग में बांग्लादेश के लिटन दास 21वें नंबर पर तथा हार्दिक पांड्या दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। वहीं गेंदबाजी लिस्ट में बांग्लादेश के तास्कीन अहमद 36वे तथा महेश तीक्ष्णा 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं।