CSK vs PBKS Dream 11 Prediction : 41 वे मैच के फैंटेसी टिप्स – आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स ने अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है। इस सीजन चेन्नई सुपर किंग्स ने (IPL 2023) 8 मुकाबले खेलते हुए 5 मैचों में जीत दर्ज की है। जिसके बाद वह प्वाइंट्स टेबल में 10 अंकों के साथ चौथे स्थान पर दर्ज है। वही चेन्नई सुपर किंग्स का 9 वा मुकाबला आज पंजाब किंग्स के खिलाफ एम ए चिदंबरम स्टेडियम चेपाक में खेला जाएगा। बता दे कि पंजाब किंग्स की टीम 8 मैचों में 8 अंकों के साथ छठे स्थान पर है। दोनों ही टीमें इस मुकाबले में जीत दर्ज कर पॉइंट्स टेबल में अपनी मजबूत स्थिति बनाना चाहेगी।
वही पिछले मुकाबलों की बात की जाए तो दोनों ही टीमें हार के बाद इस मुकाबले में उतर रही है। दरअसल चेन्नई सुपर किंग्स को पिछले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 32 रनों से हार का सामना करना पड़ा था तो वहीं पिछले मुकाबले में पंजाब किंग्स लखनऊ सुपर जायंट्स से 56 रनों से हार कर इस मुकाबले में आ रही है।
पिच रिपोर्ट
चेन्नई सुपर किंग्स बनाम पंजाब किंग्स (CSK vs PBKS) का यह मुकाबला एम ए चिदंबरम स्टेडियम पर खेला जाएगा। वही देखा जाए तो आई पी एल 2023 के इस सीजन में एम ए चिदंबरम स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए सहायक सिद्ध हुई है। वहीं तेज गेंदबाज भी इस पिच पर अच्छा प्रदर्शन करते हुए दिखाई दे सकते हैं। आज के मुकाबले में कप्तान टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकते हैं।
Mukesh Ambani ने खरीदा पानी में तैरता हुआ घर, खूबसूरती देख हैरान रह जाएंगे आप
IPL इतिहास में केवल 5 भारतीयों ने जीता है ऑरेंज कैप, लिस्ट में सचिन समेत इन खिलाड़ियों का नाम शामिल
मैच जानकारी (Match Details):
मैच- चेन्नई सुपर किंग्स बनाम पंजाब किंग्स (CSK vs PBKS)
मैच का समय- दोपहर 3ः30 बजे
तारीख– 30 अप्रैल, रविवार
स्थान– एमए. चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
किस टीम का जीत का पलड़ा भारी– चेन्नई
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन (CSK vs PBKS)
पंजाब किंग्स (Punjab Kings)
शिखर धवन (कप्तान), जीतेश शर्मा (विकेटकीपर), अथर्व तायडे, लियम लिविंगस्टोन, सैम करन, शाहरूख खान, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, सिकंदर रजा, कगिसो रबाड़ा और प्रभसिमरन सिंह।
चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings)
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान व विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, आकाश सिंह, डेवॉन कॉनवे, शिवम दुबे, मथिशा पथिराना, तुषार देशपांडे, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, अजिंक्य रहाणे और महिश तीक्षणा
ये है IPL के सबसे महंगे खिलाडी की खूबसूरत गर्लफ्रेंड
IPL 2023 : बेहद खूबसूरत है पोलार्ड की वाइफ, खूबसूरती देख आप भी रह
Playing XI for CSK vs PBKS Dream 11 Fantasy Cricket
आई पी एल 2023 में अब तक खेले गए मुकाबले में डेवोन कानवे, ऋतुराज गायकवाड और तुषार देशपांडे ने चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इस दौरान डेवोन कानवे ने 8 मैचों में खेलते हुए 322 रन बनाए हैं। वहीं पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में डेवोन कानवे आपको अच्छे पॉइंट्स दिला सकते हैं। वहीं दूसरी ओर पंजाब किंग्स की ओर से शिखर धवन, अर्शदीप सिंह अच्छे पॉइंट्स दिला सकते हैं।
Dream 11 हेड टू हेड (Dream 11 Head to Head)
ऋतुराज गायकवाड़, डेवॉन कॉनवे (कप्तान), शिवम दुबे (उप-कप्तान), शिखर धवन, रवींद्र जडेजा, महिश तीक्षणा, तुषार देशपांडे, सैम करन, जीतेश शर्मा, अर्शदीप सिंह और अजिंक्य रहाणे।
Dream 11 ग्रैंड लीग (Dream 11 Grand League)
डेवॉन कॉनवे, रवींद्र जडेजा (कप्तान), लियम लिविंगस्टोन, अर्शदीप सिंह (उप-कप्तान), शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, सैम करन, तुषार देशपांडे, शिवम दुबे, मोइन अली और महिश तीक्षणा।