FREE में घर लेकर आये Ola S1 Pro, बस करना होगा ये छोटा सा काम

Durga Pratap Singh
3 Min Read

अगर आप भी पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से परेशान हो चुके हैं और एक Electric Scooter खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए एक सुनहरा मौका आ गया है। आपको बता दें कि देश की सबसे प्रगतिशील इलेक्ट्रिक कंपनी OLA के सक Pro मॉडल को आप फ्री में घर ला सकते है। ये भारत का सबसे अधिक बिकने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है। अब कंपनी के सीईओ भाविश अग्रवाल ने एक चौंकाने वालाबयान जारी किया है जिसके बादग्राहकों में खुशी की लहर दौड़ होती है।

CEO भाविश अग्रवाल ने दिया बयान

OLA के सीईओ भाविश अग्रवाल आए दिन अपनी कंपनी के प्रचार प्रसार के लिए कोई ना कोई घोषणा करते रहते हैं और ग्राहकों को आकर्षित करते रहते हैं। अभी हाल ही में CEO भाविश अग्रवाल ने घोषणा करते हुए कहा है कि अब लोग बिलकुल फ्री में OLA का सबसे पसंदीदा स्कूटर OLA S1 Pro आप बिलकुल फ्री में अपने घर ला सकते है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि OLA के सीईओ ने हाल ही में ट्विटर पर ट्वीट शेयर करते हुए कहा है, ‘कुछ नए और हँसाने वाले मीम बनाने की कोशिश कर रहा हूँ ताकि पेट्रोल और आइसी व्हीकल पर होंगे। अब आप भी इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर अपनी क्रिएटिविटी से OLA S1 Pro को अपने घर ला सकते है। आप अपने क्रिएटिव दिमाग से फनी मीम बनाएं और जीते मौका OLA के स्कूटर को घर लाने का। कंपनी के CEO ने बताया जो भी पेट्रोल व्हीकल को लेकर सबसे फनी मीम बनाएगा उसे फ्री में OLA S1 Pro मिलेगा।

जुलाई में लॉन्च होगा OLA S1 AIR

अब OLA के CEO ने बयान दिया है कि कंपनी अब सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर OLA S1 AIR के लॉन्चिंग की घोषणा कर दी है। उन्होंने लिखा कि, ‘मुझे इसे चलाकर मजा आया और अब आप सब के लिए ये जुलाई में आने जा रहा है।

Share This Article
Leave a comment