IPL 2023 में 9 अप्रैल को गुजरात टाइटंस के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स का मैच तो आप सभी को याद होगा। बता दें कि इस रोमांचक मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह ने लगातार पांच छक्के लगाकर अपनी टीम को 3 विकेट से जीत दिलाई थी। आज हम आपको इस युवा खिलाड़ी के बारे में तथा इसके परिवार के सदस्यों के बारे में सारी जानकारी बताएंगे।
कौन है रिंकू सिंह
बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलने वाले युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह का जन्म 12 अक्टूबर 1997 को उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में हुआ था। वही रिंकू सिंह का बचपन काफी ज्यादा संघर्षों में बीता। बता दें कि रिंकू सिंह के 2 भाई बहन है। कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से गुजरात टाइटंस के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले रिंकू सिंह की पारिवारिक स्थिति काफी ज्यादा खराब रही है। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि आईपीएल में लगातार 5 छक्के लगाने वाले रिंकू सिंह के बचपन के समय में उन्हें परिवार की स्थिति को देखते हुए झाड़ू पोछा करने का विचार आया था।
बता दें कि रिंकू सिंह के परिवार में उनका एक भाई-बहन और माता-पिता है। रिपोर्ट के अनुसार उनके पिताजी घरों में एलपीजी सिलेंडर पहुंचाने का कार्य करते हैं तो वहीं उनकी मां एक हाउसवाइफ है। बता दे कि रिंकू सिंह के पिता का नाम खान चंद्र सिंह तथा माता का नाम वीना देवी है। वही रिंकू के भाई का नाम जितेंद्र सिंह है जो की ऑटो चलाते हैं। वही उनकी इकलौती बहन का नाम नेहा है।
गौरतलब है कि रिंकू सिंह उत्तर प्रदेश की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं तथा 25 वर्षीय रिंकू सिंह ने अब तक 40 प्रथम श्रेणी मैचों में 2875 रन बनाए हैं इस दौरान उन्होंने 19 अर्धशतक और 7 शतक भी लगाए हैं। वही लिस्ट ए क्रिकेट की बात की जाए तो रिंकू सिंह ने 50 मैचों की 46 पारियों में पंचानवे के स्ट्राइक रेट से 1749 रन बनाए हैं इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 104 रन रहा। वहीं लिस्ट ए क्रिकेट में रिंकू सिंह ने 16 अर्धशतक और एक शतक भी लगाया है। रिंकू सिंह के टी-20 करियर की बात की जाए तो उन्होंने आईपीएल सहित 78 टी 20 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 139 के स्ट्राइक रेट से 1392 रन बनाए हैं इस दौरान उनके नाम 6 अर्धशतक भी दर्ज है।