मेटा (Meta) ने बीते 6 जुलाई को, आधिकारिक रूप से अपना नया ऐप ” Instagram Threads ” को लॉन्च कर दिया है , जो सीधे-सीधे ट्विटर (Twitter) को टक्कर दे रहा है। यह भारत सहित अन्य 100 देशों में डाऊनलोड के लिए मौजूद हैं, और रातों रात इसके 10 मिलियन से ज्यादा user अब तक हो चुकें है। इसे एंड्रॉयड के लिए Google Play तथा iPhones के लिए Apple स्टोर से बिल्कुल free में डाउनलोड किया जा सकता है।
Instagram Threads क्या है ?
बता दें कि मेटा Threads Application को इंस्टाग्राम का एक्सटेंशन की तरह भी माना जा रहा है। इसके आते ही, Social Media की दुनिया में भूचाल सा गया है और लोग इसका खूब आनंद ले रहे हैं। वहीं इसके साथ ही साथ इसकी तुलना Twitter से भी हो रही है, कुछ यूज़र का तो कहना है कि यह बहुत जल्द ट्विटर की पॉपुलैरिटी को कम कर देगा। आइये मेटा के इस नए application के कुछ मजेदार फीचर से आपका परिचय कराते हैं, जो जानना जरूरी भी है।
Instagram Threads Account कैसे बनाये?
सबसे पहले, आपको अपने स्मार्टफोन पर इंस्टाग्राम ऐप को open करना होगा, और यदि आपके पास ऐप नहीं है, तो Google Play Store (एंड्रॉयड उपयोगकर्ता) या App Store (आईफोन उपयोगकर्ता) से इंस्टाग्राम ऐप डाउनलोड करें और इसके बाद, “Sign Up” या “अकाउंट खोलें”, पर जाकर अपना step by step अपना एक नया एकाउंट बनाना होगा।
जिनका पहले से ही है उन्हें अपने home page पर जाकर किनारे बनी 3 लाइनों को टच करना होगा, वहाँ आपको कई options मिलेंगे, जहाँ “Thread” उसके आगे नीले color से “New” लिखा होगा वहाँ पर click करना है, आपके फोन में तुरंत “प्ले स्टोर” में “Thread” एप्पलीकेशन इंस्टॉल होना शुरु हों जाएगा, इंस्टॉल होने के बाद जब आप इंस्टाग्राम थ्रेड्स पर अपना अकाउंट बनाते हैं, तो आपकी इंस्टाग्राम डिटेल्स ऑटोमेटिक वहाँ fill हो जाती हैं।
जैसे, आपको अपनी Personal Details, Profile Photo, User Name, और अन्य डिटेल्स को बार-बार भरने की ज़रूरत से बचाता है। हलांकि आप इसे अपने हिसाब से edit भी कर सकतें है, पर थ्रेड अकाउंट बनाना इससे बहुत ही सरल हो जाता है। यह फीचर Users को समय और प्रयास से बचाता है और उन्हें तत्परता से थ्रेड्स पर attract भी करना है।
Instagram Threads App पर पोस्ट कैसे डाले ?
इस नए ऐप “Instagram Thread” के माध्यम से आप एक ही पोस्ट में विभिन्न अंशों पर चर्चा कर सकते हैं और लोगों को conversation में जुड़ने का मौका भी दे सकते हैं। खास बात यह है कि, इसमें अभी तक किसी भी प्रकार की word limit नही तय की गयी है, इसलिए आप बड़े से बड़े thread में अपनी बात पोस्ट कर सकतें है। साथ ही आप अपने टेक्स्ट, इमोजी, फ़ोटो और वीडियो के साथ customize करके अपने बातों को कहने की अधिक freedom भी पातें हैं। Instagram Thread का उपयोग करने के लिए आपको सिर्फ़ थ्रेड शुरू करने के लिए एक पोस्ट पर टैप करना होगा और उसके बाद आप नए अंश जोड़ सकते हैं।
Instagram Threads के फीचर्स?
यही नही, Instagram Thread आपकी privacy का भी पूरा ख़्याल रखता है। इसे पब्लिक या प्राइवेट रख सकते हैं । आप केवल उन्ही लोगों को अपने थ्रेड्स को देखने की अनुमति दे सकते हैं जो आपको फ़ॉलो करते हैं, जिससे आप अपनी पोस्ट्स को control कर सकते हैं और प्राइवेसी की चिंता किए बिना विचारों को साझा कर सकते है। साथ ही अन्य सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर भी उसे शेयर कर सकते हैं।
सेलिब्रेटिज और इंफ्लुएंसर को खूब लुभा रहा यह एप
दरअसल, मेटा (Meta) का यह नया ” इंस्टाग्राम थ्रेड्स” सेलिब्रिटीज और इंफ्लुएंसर्स को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा। ” Thread App “ पर भी इंस्टाग्राम के verified users को एक ब्लू टिक यानी वेरिफाइड टिक ऑटोमेटिक रूप से प्रदान की जाती है। इससे इंस्टाग्राम थ्रेड्स की पॉपुलरिटी खूब बढ़ रही है। वहीं, ट्विटर और अन्य प्लेटफ़ॉर्मों पर यूज़र्स को अपने अकाउंट की वेरिफिकेशन के लिए चार्ज करना पड़ता है। यह एक कारण यह भी है, जिससे मेटा की यह नई एप्लिकेशन ट्विटर को पीछे छोड़ रही है।