Instagram Threads : हाल ही में Instagram ने अपने प्लेटफ़ॉर्म पर एक नया एप्प लॉन्च किया है, “Instagram Thread”। इस एप्प के बारे में लोगों की Excitement का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि लॉन्च होने के महज दो घंटे के भीतर 20 लाख से अधिक लोगों ने इसे साइन-अप किया और कुछ ही दिनों में इसे लगभग 500 मिलियन बार इंस्टॉल किया जा चुका है। हम आपको इस एप्प के फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, साथ ही यह भी बताएंगे कि आप कैसे साइन इन कर सकतें, इसकी भी जानकारी देंगे।
इस application के फीचर्स की बात करें तो, इंस्टाग्राम थ्रेड” एक बिल्कुल नया प्लेटफ़ॉर्म है जिसे मेटा (Meta) द्वारा पर लॉन्च किया गया है। इसका aim यूज़र्स को अपने पोस्ट्स को थ्रेड के रूप में लिखने और पोस्ट करने की सुविधा देना है। अब आप कहेंगे कि, ये कम तो हम ट्विटर पर भी करतें है, तो इसमें नया क्या है।
तो आपको बता दें कि, Instagram Threads के माध्यम से, आप अपने पोस्ट्स में टेक्स्ट, फ़ोटो, वीडियो और अन्य media को add करने के साथ साथ सबसे खास बात, इसमें अन्य प्लेटफ़ॉर्म की तरह अभी तक कोई शब्द सीमा नहीं है और न ही आपको अपने एकाउंट को वेरिफएड करवाने के लिए किसी भी प्रकार के payment करने की आवश्यकता होती है, इसलिए आपको यह ऐप पूरी तरह से freedom देता है।
हलांकि मेटा ने बुधवार को एक ब्लॉगपोस्ट में इंस्टाग्राम थ्रेड के word limit और अन्य ऑपशन के बारे में बात करते हुए जानकारी दी है कि, “थ्रेड्स एक नया ऐप है, जिसे टेक्स्ट अपडेट शेयर करने और पब्लिक डिस्कशन में शामिल होने के लिए इंस्टाग्राम टीम ने बनाया है. आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से लॉग इन करते हैं और 500 कैरेक्टर तक लंबे पोस्ट लिख सकते हैं. इसमें लिंक, पांच मिनट तक के वीडियो और फोटो भी अटैच कर सकते हैं।”
अगर आपने अभी तक इसको इंस्टाल नही किया है या आपको इसको लॉगिन करने का idea नही तो हम आपकी इस समस्या को यही हर देंगे, आपको step-by-step बताते हैं कि, इसे कैसे यूज़ करना है- सबसे पहले आपको इंस्टाग्राम ऐप में लॉग इन करना है, उसके बाद आपको वहाँ से ट्रेड आइकॉन पर जाकर क्लिक करना है, इससे आप तुरंत ‘Thread’ ऐप पर पहुँच जायेंगे।
जहाँ आपकी basic personal details ऑटोमैटिक इन्स्टाग्राम से fill हो जाती हैं हलांकि इसे बाद में edit भी कर सकतें है। उसके बाद “+” आइकन पर टैप करें और अपने मनचाहे टॉपिक पर एक पोस्ट लिखना शुरू करें।पहले भाग को जोड़ें और फिर “थ्रेड्स” आइकन पर टैप करें और बाकी भाग को भी इसी प्रकार से जोड़ें। अपनी पूरी बात लिखने के बाद आप थ्रेड को सार्वजनिक या निजी रखें जैसे आपकी प्राथमिकता हो के हिसाब से पोस्ट कर सकतें है। साथ ही आपको यह app थ्रेड को पूरा “शेयर” अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करने का option भी देता है।