LPG Gas Cylinder : बढ़ती हुई महंगाई के कारण आम आदमी काफी ज्यादा परेशान है। लोगों की इन्हीं परेशानियों को देखते हुए केंद्र सरकार ने आम लोगों को कुछ राहत देने का विचार किया है। इस दौरान सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में 200 की कटौती कर दी है। बता दे की सरकार ने यह कटौती पीएम उज्जवला योजना के लाभार्थियों के लिए की है। जिससे कि उन लोगों को अब काफी राहत मिलने वाली है।
जानकारी के लिए बता दे कि पहले उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर उपभोक्ताओं को ₹200 की सब्सिडी प्रदान की जाती थी और अब 200 की एक्स्ट्रा कटौती के बाद उपभोक्ताओं को ₹400 का लाभ मिलने वाला है। यानी कि अब घरेलू गैस सिलेंडर उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 703 रुपए में ही मिल जाएगा। लोगों को अब गैस सिलेंडर खरीदने में काफी सहायता मिलेगी।
करोड़ों लोगों को मिल रहा लाभ
केंद्र सरकार की इस कटौती के बाद करोड़ों गैस उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिलने वाला है। बता दे कि यह कीमत 30 अगस्त से लागू हो चुकी है। जिसके बाद अब पीएम उज्जवला योजना के उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिलेगा। हालांकि देश के सभी राज्यों में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें अलग-अलग रहती है ऐसे में आप अपने शहर में नई कीमतों के बारे में ऑनलाइन या ऑफलाइन रूप से जान सकते हैं।
कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में भी हुई कटौती
आम लोगों को घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में कटौती होने से काफी ज्यादा राहत मिली है। वहीं इस साल मार्च 2023 में कैबिनेट ने एक मीटिंग की थी जिसमें यह निर्णय लिया गया था कि उपभोक्ताओं को ₹200 की सब्सिडी दी जाएगी।
बता दे कि इस साल मार्च महीने में घरेलू गैस सिलेंडर 1103 रुपए में मिल रहा था। वहीं दूसरी ओर कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में काफी उतार चढाव होते रहते हैं अगस्त महीने में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत ₹100 कम कर दी गई थी। जिसके बाद कमर्शियल गैस सिलेंडर 1900 रुपए में मिल रहा है।
कीमतों में 200 की कटौती के बाद कितने में मिलेगा घरेलू गैस सिलेंडर
केंद्र सरकार के ऐलान के बाद एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में ₹200 की कटौती कर दी गई है। बता दे की सरकार पहले से ही ₹200 की सब्सिडी दे रही है तथा अब ₹200 की कटौती करने के बाद उपभोक्ताओं को कुल ₹400 का लाभ होगा। जिसके बाद घरेलू गैस सिलेंडर आम लोगों को 703 रुपए में ही मिलेगा।