मात्र ₹45,999 में घर लाए ये Electric Scooter, 120 KM रेंज और मिलेंगे ये बेहतरीन फीचर्स

Durga Pratap Singh
2 Min Read

भारत में अब Electric Scooter का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है और इस सेगमेंट में कई सारी कंपनियों ने सस्ते और बेहतर रेंज वाले Electric Scooter लॉन्च करने का वादा भी किया है। इन कंपनियों का उद्देश्य है कि कम क़ीमत में लोगों तक Electric Scooter पहुंचाकर इसकी बिक्री बढ़ाई जाये।

सबसे खास बात ये है कि आप इसे बिना किसी रजिस्ट्रेशन और डाक्यूमेंट्स के भी आसानी से रोड पर चला सकते हैं। ऐसे ही कम कीमत और शानदार फीचर्स वाले एक इलेक्ट्रिक स्कूटर को Elovet India कंपनी ने लॉन्च किया है। इसका नाम Evolet Pony EZ Electric Scooter रखा गया है।

Evolet Pony EZ Electric Scooter फीचर्स और रेंज

काफी शानदार इलेक्ट्रिक सेगमेंट में आने वाले इस स्कूटर में आपको लिथियम आयन बैटरी दी गई है जो एक बार फुल चार्ज करने पर आपको 120 किमी की रेंज देती है। इसके साथ ही इसमें 250W की दमदार और पॉवरफुल मोटर दी गई है।

अगर आप इसे एक बार फुल चार्ज करते हैं तो यह 80-120 की रेंज देती है। अगर इसकी टॉप स्पीड के बारे में बात करें तो ये 25kmph है इसके साथ ही ये वजन में काफी हल्की है जिस कारण इसे बच्चे और बूढ़े इंसान भी चला सकते है। इसके साथ ही कंफर्टेबल राइड के लिए 80mm हाइट की कंफर्ट सेठ दी गई है। इस पर आराम से 2 से 3 लोग बैठ कर जा सकते है।

Evolet Pony EZ Electric Scooter की क़ीमत?

Evolet India ने अपने इस Electric Scooter की बिक्री को बढ़ावा देने के लिए और अधिक ग्राहकों तक पहुंच बनाने के लिए इसकी क़ीमत काफी कम रखी है। आपको बता दें कि Evolet Pony EZ Electric Scooter की क़ीमत 45,999 रुपये तय की गई है, वहीं Pony Classic Electric Scooter की क़ीमत 57,999 रुपये है जिसे आसानी से कोई भी खरीद सकता है।

Share This Article
Leave a comment