अब Ola की छुट्टी करेगा ये Electric Scooter, कीमत 45 हजार से भी कम

Durga Pratap Singh
2 Min Read

भारत जैसे प्रगतिशील देश में हर रोज Electric Scooter की मांग बढ़ रही और इसी को देखते हुए हर रोज मार्केट में नए-नए Electric Scooter भी लॉन्च हो रहे हैं। ग्राहकों की मांग को देखते हुए कंपनियां सस्ते दामों में अच्छी रेंज वाले Electric Scooter बना रही है। अगर आपको भी ऐसे ही कम कीमत में अधिक रेंज देने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर की जरूरत है तो आज इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही एक E-Scooter की बारे में जानकारी देने जा रहे है।

सस्ते दामों में मिलने वाले इस बेहतरीन रेंज की स्कूटर का नाम Enigma Ambier Electric Scooter है। आइये आपको बताते है इसके फीचर्स और क़ीमत।

Enigma Ambier Electric Scooter के फीचर्स :

कंपनी द्वारा इस E-Scooter में आपको 72v और 50Ah की लिथियम आयन बैटरी मिलती है जो एक बार फुल चार्ज होने पर 160 किमी की रेंज देती है। इसके साथ ही इसकी टॉप स्पीड 70/kmph है। इस E-Scooter के दमदार और शानदार फीचर्स में आपको डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, USB चार्जिंग, शॉक ऑब्जर्वर, स्टार्ट/स्टॉप पुश बटन, बुल लाइट, डिजिटल ट्रिप मीटर और शानदार स्टोरेज क्षमता आपको मिलती है।

Enigma Ambier Electric Scooter कीमत?

इतने सारे शानदार फीचर्स में आने वाला ये E-Scooter आपको बहुत ही कम कीमत में मिल जाएगा और कंपनी का उद्देश्य है कि इसकी बिक्री अधिक से अधिक हो इसलिए यह शानदार फीचर्स वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी कम कीमत में बेचा जा रहा है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस Electric Scooter की एक्स शोरूम प्राइस 45,000 रुपये है। इसके अलावा इसकी बिक्री को बढ़ाने के लिए कंपनी द्वारा कई प्रयास भी किए जा रहे हैं और इसीलिए अब कंपनी द्वारा स्कूटर की ऑनलाइन बुकिंग भी शुरू कर दी गई है। अगर आप भी कम कीमत में इस शानदार रेंज वाले E-Scooter को खरीदना चाहते है तो आपको ये कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर मिल जायेगा जहा से आप इसकी बुकिंग कर सकते है।

Share This Article
Leave a comment