ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए आई अच्छी खबर, अब ट्रेन में ही मिलेगा फ्री में खाना पानी

Durga Pratap Singh
3 Min Read

वर्तमान समय में देशभर से कई यात्री ट्रेन में सफर करते हैं। ट्रेन में कम समय में आप अधिक दूरी तय कर सकते हैं। जिसके कारण आजकल सभी लोग ट्रेन में सफर करना ज्यादा पसंद करते हैं। यदि आप भी ट्रेन में सफर करते हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल आपको भी ट्रेन में सफर के दौरान फ्री में खाना मिल सकता है। दरअसल एक नियम के तहत ट्रेन में सफर करने के दौरान यात्रियों को खाने के लिए पैसे नहीं देने होंगे। यह नियम रेलवे की तरफ से बनाया गया है। जिसमें यात्रियों को कई प्रकार की सुविधाएं प्रदान की जाएगी। आइए हम आपको ऐसे ही सुविधा के बारे में बताते हैं। जिनका शायद आप फायदा नहीं उठा पाते होंगे।

 

यदि आप भी ट्रेन में सफर करते हैं तो आईआरसीटीसी की तरफ से कोल्ड ड्रिंक और पानी से लेकर खाने तक के लिए आपको पैसा खर्च करने की आवश्यकता नहीं है। परंतु यह तभी लागू होगा जब आप जिस ट्रेन में सवारी कर रहे हैं वह देरी से चल रही हो। दरअसल आईआरसीटीसी के नियम के तहत यदि ट्रेन लेट हो जाती है तो फिर आपको फ्री खाना दिया जाएगा। इस प्रकार आप रेलवे की इस सुविधा का फायदा उठा सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि इंडियन रेलवे के नियम मुताबिक ट्रेन लेट होने पर आईआरसीटीसी की कैटरिंग पॉलिसी के तहत ट्रेन में मौजूद यात्रियों को नाश्ता तथा हल्का भोजन दिया जाता है।

कब मिलेगी यह सुविधा

दरअसल आईआरसीटीसी के नियम के मुताबिक यात्रियों को फ्री खाना देने की सुविधा दी जाती है। परंतु यह सुविधा यात्रियों को केवल उस समय दी जाती है जब कोई ट्रेन 2 घंटे या उससे ज्यादा लेट होती हो। दरअसल इस सुविधा का फायदा केवल एक्सप्रेस ट्रेन के यात्री ही उठा पाएंगे। वह भी तब जब एक्सप्रेस ट्रेन 2 घंटे या इससे ज्यादा लेट हो। राजधानी और शताब्दी जैसी एक्सप्रेस ट्रेन में सफर करने वालों के लिए यह खबर बेहद ही फायदेमंद साबित होने वाली है।

जानिए नाश्ते में क्या मिलता है?

जानकारी के लिए बता दें कि यदि आपको एक्सप्रेस ट्रेन निर्धारित समय अनुसार 2 घंटे या इससे ज्यादा लेट हो जाती है तो आपको ट्रेन में नाश्ते के रूप में चाय, कॉफी और बिस्किट मिलते हैं। वहीं शाम के समय नाश्ते के रूप में आपको 4 ब्रेड स्लाइस, 1 बटर चिपलेट और चाय या कॉफी दिया जाता है। इसके अलावा दोपहर में यात्रियों को दाल, सब्जी और रोटी फ्री में प्रदान की जाती है। यदि आपकी एक्सप्रेस ट्रेन 2 घंटे या दो से अधिक घंटे देरी से चलती है तो आप आईआरसीटीसी के नियम के तहत मुफ्त में खाना मंगवा सकते हैं।

Share This Article
Leave a comment