आई पी एल 2023 में सोमवार को केएल राहुल की अगुवाई वाले लखनऊ सुपरजाइंट्स तथा महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में सीएसके ने लखनऊ सुपरजाइंट्स को 12 रनों से शिकस्त देते हुए इस सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज की। मैच के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनर बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड ने 31 गेंदों पर 57 रनों की पारी खेली। जिसमें उन्होंने 3 चौके और 4 छक्के भी लगाए। वही मैच में ऋतुराज गायकवाड और मोइन अली का बड़ा योगदान रहा।
ऋतुराज गायकवाड के छक्के से पड़ा गाड़ी पर गड्ढा
मैच के दौरान ऋतुराज गायकवाड ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। अपनी विस्फोटक पारी के दौरान ऋतुराज गायकवाड ने एक गोली की रफ्तार जैसा तेज छक्का जड़कर लाखों की गाड़ी पर डेंट मार दिया। दरअसल चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड पारी के पांचवें ओवर में गेंदबाज कृष्णा गौतम की गेंद पर एक जोरदार छक्का लगाते हैं जो कि सीधे जाकर मैदान से बाहर खड़ी टाटा की गाड़ी पर जा लगता है। ऋतुराज गायकवाड द्वारा लगाया गया छक्का इतना तेज था कि उससे मैदान के बाहर पड़ी गाड़ी पर गड्ढा हो जाता है।
Also Read
Ticket Fare : सरकार ने दिया यात्रियों को बड़ा तोहफा, अब बस के सफर करने पर लगेगा आधा किराया
MI vs RR : ड्रीम 11 भविष्यवाणी, प्लेइंग इलेवन, आईपीएल 2023 मैच 42 के लिए हेड टू हेड रिकॉर्ड
IPL इतिहास में केवल 5 भारतीयों ने जीता है ऑरेंज कैप, लिस्ट में सचिन समेत इन खिलाड़ियों का नाम शामिल
इन्हें मिलेंगे 5 लाख रूपए
अब चुकी ऋतुराज गायकवाड के छक्के से टाटा की कार में डेंट हो गया। जिसके बाद अब टाटा टियागो इवी गेंद टकराने पर गरीबों को 5 लाख रुपए दान में देगा। दरअसल नियम के अनुसार यदि कोई गेंद सीधे आकर कार पर लगती है तो उन्हें गरीबों को 5 लाख रुपए डोनेट करने पड़ते हैं। बता दें कि इस राशि का उपयोग कर्नाटक में काफी बागानों की जैव विविधता को बढ़ाने के लिए किया जाएगा।
चेन्नई ने 12 रनों से जीता मैच
मैच की बात की जाए तो लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ मैच में ऋतुराज गायकवाड एवं डेवोन कानवे ने शतकीय पार्टनरशिप की। वहीं मैच में मोइन अली ने भी जबर्दस्त गेंदबाजी की। जिसकी बदौलत चेन्नई सुपरकिंग्स ने लखनऊ सुपरजाइंट्स को 12 रनों से शिकस्त दे दी।
पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने 7 विकेट खोकर 217 रन बनाए थे। वही लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम 7 विकेट के नुकसान पर 205 रन ही बना पाई। इस दौरान चेन्नई की ओर से गेंदबाजी करते हुए मोइन अली ने 4 ओवर में विरोधी टीम को 26 रन देते हुए 4 विकेट चटकाए। इसके अलावा तुषार देशपांडे ने भी दो अहम विकेट अपनी टीम को दिलाएं।
लखनऊ सुपरजाइंट्स की ओर से बल्लेबाजी करते हुए काईल मेयर्स ने लगातार दूसरे मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने 22 गेंदों में 53 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 8 चौके और दो छक्के भी देखने को मिले। वहीं इसके अलावा निकोलस पूरन ने भी आखिरी ओवरों में 28 गेंदों पर 32 रनों की पारी खेली। वहीं मैच में कप्तान केएल राहुल ने 20 रन बनाए। हालांकि इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया।
यह खिलाड़ी रहे मैच के हीरो
मैच में चेन्नई की ओर से ऋतुराज गायकवाड ने बेहतरीन प्रदर्शन किया तो वहीं कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भी आखिरी ओवर में 89 मीटर का छक्का लगाकर चेपक स्टेडियम के सभी दर्शकों को रोमांच से भर दिया। महेंद्र सिंह धोनी ने मार्क वुड के ओवर में 2 गेंदों पर लगातार दो छक्के लगाए वहीं तीसरी गेंद पर छक्का लगाने के प्रयास में वह कैच आउट हो गए। इसके अलावा शिवम दुबे ने 27 रन बनाए। वही लखनऊ सुपरजाइंट्स की ओर से मार्क वुड ने चार ओवर में 49 रन देते हुए 3 विकेट चटकाए तो वही रवि बिश्नोई ने भी तीन विकेट लिए।