Bajaj Pulsar N160 इन दिनों बाजार में अपने लुक से धूम मचा रही है तथा अपने नए स्पोर्टी लुक और फीचर्स के साथ इसने बाजार में मौजूद अन्य स्पोर्ट्स बाइक को फेल कर दिया है। नई बजाज पल्सर में यंगस्टर्स की सुविधा तथा पसंद को ध्यान में देखते हुए फीचर्स अपडेट किए गए हैं तथा इसका ग्रेट माइलेज यंगस्टर को अपनी और आकर्षित कर रहा है।
Bajaj Pulsar N160 कीमत और फीचर्स
देशभर में स्पोर्ट बाइक के सेगमेंट में बजाज ने हमेशा से ही अपने कस्टमर्स को एक बेहतरीन स्पोर्ट बाइक को पावर जनरेटर टीचर्स तथा ग्रेट माइलेज के साथ पेश किया है। बजाज की नई बजाज पल्सर N160 अब धूम मचाने जा रही है। स्पोर्ट्स बाइक की पसंद रखने वाले वाहन चालकों के बीच बजाज पल्सर काफी ज्यादा लोकप्रिय और प्रचलित है क्योंकि इसके नई तरह की फीचर्स तथा माइलेज संबंधी सुविधाएं बाइक चालकों को अपनी और आकर्षित करती है।
यदि बात की जाए बजाज पल्सर N160 की तो यह बाइक जबरदस्त इंजन की सुविधा देती है जिसमें 6750 आरपीएम पर 14.65 एनएम टॉर्क जनरेट होता है तथा इसके साथ 8750 आरपीएम पर 16 पीएस का पावर जनरेट होता है। बजाज पल्सर एन160 में सुरक्षा का काफी ध्यान रखा गया है तथा इसी के चलते इसमें ड्यूल चैनल एबीएस सिस्टम को सेट किया गया है और यह सिस्टम दोनों टायर में Disk Break को काफी सपोर्ट प्रदान करता है।
इस बाइक में 5 स्पीड गियर बॉक्स की सुविधा भी मिलती है। बजाज पल्सर एन160 1 लीटर पेट्रोल में 55 से 60 किलोमीटर तक की दूरी का माइलेज प्रदान करती है तथा कंपनी द्वारा बाइक में 14 लीटर का फ्यूल टैंक सेट किया गया है। यदि आप फ्यूल टैंक को फुल करते हैं तो आपको यह 800 किलोमीटर तक की दूरी का माइलेज प्रदान करती है।
बजाज पल्सर एन160 को यंगस्टर की जरूरतों एवं पसंद को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है इसीलिए इसके देश भर में 2 वैरीअंट पेश किए जाएंगे जिसमें पहला वैरीअंट बजाज पल्सर एन160 सिंगल चैनल एबीएस वेरिएंट तथा दूसरा बजाज पल्सर एन160 ड्यूल चैनल एबीएस वेरिएंट शामिल है। बजाज पल्सर एन160 सिंगल चैनल एबीएस वेरिएंट की कीमत 1.23 लॉक रुपए और बजाज पल्सर एन160 ड्यूल चैनल एबीएस वेरिएंट की कीमत 1.29 लाख रुपए कीमत तय की गई है।