ये है IPL के सबसे महंगे खिलाडी की खूबसूरत गर्लफ्रेंड
इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर सैम करेन मिनी ऑक्शन 2023 के बाद आईपीएल के सबसे महंगे बिकने वाले खिलाडी बने थे
सैम करेन को पंजाब किंग्स ने 18.50 करोड़ रूपए में खरीदा था
सैम करेन अक्सर अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने रहते है
सैम करेन की गर्लफ्रेंड का नाम इसाबेला साइमंड्स विलमॉट है ये 24 साल की है
इसाबेला साइमंड्स विलमॉट लंदन की रहने वाली है ये दिखने में बेहद खूबसूरत है
खबरों की माने तो सैम करेन और इसाबेला साइमंड्स विलमॉट करीब 3 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे है
इन दोनों की तस्वीरे अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है
इसाबेला साइमंड्स विलमॉट ने इंग्लैंड के एक्सटर यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है
इसाबेला साइमंड्स विलमॉट कई बार आईपीएल में भी सैम करेन को स्पोर्ट करती नजर जा चुकी हैं